Nagpur news : ये है वह 56 दंगाई, जिन्होने आग और दंगा भड़काया था ।

Nagpur में सोमवार रात हुई हिंसक घटना । नागपुर में लगी धारा 144। जला nagpur, महाराष्ट्र में कर्फ्यू।

Nagpur में सोमवार की रात हुई हिंसक घटना में दंगाइयों ने 12 दोपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचाया है एक क्रेन और दो jcb को भी आग के हवाले कर दिया गया । कुछ लोगों पर धारदार हथियारों से हमला भी हुआ है।

 

इस घटना के बाद पुलिस action में आ चुकी है । पुलिस ने पत्थरबाजी और हिंसा फैलाने में 65 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है । अब पुलिस cctv में मौजूद वीडियो के जरिए लोगों की पहचान कर रही है । और हिंसा प्रभावी क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनाद कर दी गई हैं।

Nagpur

Nagpur की इस घटना के बाद से विश्व हिंदू परिषद गुस्से में है , विश्व हिंदू परिषद ने कहा , औरंगजेब की कब्र उखाड़कर रहेंगे।

Nagpur news orangjev kabar

विश्व हिंदू परिषद का कहना

विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि जो लोग इसमें आरोपित है उनके घर को तोड़ा जाना चाहिए । और जिन हिन्दू भाइयों को छती पहुंची है उसकी बसूली दंगाइयों से करनी चाहिए। हमने सरकार से कहा है कि हम यह कब्र उखेड़ कर रहेंगे । जो लोग औरंगजेब को अपना आदर्श के रूप में मानते है वह संविधान को नहीं मानते है।

 

Nagpur घटना के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा :

उद्धव ठाकरे का कहना है केंद्र और राज्य में इनकी सरकार है अगर यह हिंसा को रोक नहीं पा रहे है तो इस्तीफा देना चाहिए जैसे up में बुलडोजर चलाया जाता है तो यहां पर क्यों नहीं चलाते।

इस घटनाओं पर आपका क्या कहना है । एकबार कमेंट में अवश्य लिखिए और विचारों को हम तक अवश्य पहुंचाए ।

Leave a Comment