RRB NTPC Exam 2025: CBT 1 latest update, कब होगी परीक्षा, एग्जाम सैंटर कहा रहेगा , कैसे और कहा से करे एडमिट कार्ड डाउनलोड?
RRB NTPC Exam 2025: rrb एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा को लेकर अभ्यार्थियों के मन में बेचैनी बनी हुई है कि आखिर परीक्षा कब होगी । rrb परीक्षार्थियों को नए नए अपडेट लाकर चौका दे रही है । आज एक बार फिर एक नया अपडेट सुनने में आया है , जो सीबीटी 1 की परीक्षा को लेकर आया है , आखिर कब होंगी परीक्षा, कहा होगा एग्जाम सैंटर, और कैसे करेंगे आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड? सब कुछ जानेंगे हम आज।
RRB NTPC Exam 2025
RRB NTPC Exam 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 14/09/2024 से चालू हुए थे और इसकी अंतिम तारीख 13/10/2024 थी। इसमें पदों की संख्या 8113 थी ।
इसमें 3 सब्जेक्ट से question आते है , रीजनिंग, math और gk
RRB NTPC Exam 2025 चयन प्रक्रिया
rrb ntpc में चयन प्रक्रिया मैन दो ही स्टेजों पर टिकी हुई है
CBT 1 CBT 2 दोनों ही computer बेस्ट एग्जाम होते है । 90 मिनिट टाइम ड्यूरेशन होती है । और 1/3 की नेगेटिव मार्किंग भी होती है।
RRB NTPC Exam 2025 कब होगा?
RRB NTPC Exam 2025 सीबीटी 1 को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह बना हुआ है और कही न कही घबराहट भी है ।
इसलिए rrb ने भी अपना कैलेंडर जारी करके सबको पहले ही बता दिया है कि हर साल उसके दिए हुए समय के अनुसार ही एग्जाम कराए जाएंगे ।
अब बात यह आती है कि आखिर कब होगा सीबीटी 1 exam
तो rrb ने साफ बता दिया है कि rrb सीबीटी 1 का एग्जाम may लास्ट या june के second week तक हो सकता है। इसलिए आप लोग अपनी तैयारी करते रहिए । जल्दी ही एग्जाम आपके आमने आने बाला है ।
Full information RRB NTPC Exam 2025
Railway Recruitment Board (RRB)
No. of Vacancies 11,558 (8,113 Graduatelevel 3,445 Undergraduate-level
Exam Na Non-Technical Popular Categories (NTPC) 2025
Posts Graduate-level (e.g., Station Master, Senior Clerk) and Undergraduate-level (e.g., Clerk)
Exam City ~10 days before the exam
RRB NTPC Admit Card Released 4 days before exam date
CBT 1 Exam Date June 2025 (expected)
Candidates (1.21Crore)
Mode of Exam Online (Computer-Based Test)
Duration of Exam. 90 minutes
Selection Process CBT 1 CBT 2 Skill
Test/Computer-Based Aptitude Test – Document
Verification Medical