Site icon THE EXPRESS TIME

Saif Ali Khan attack news(आखिर किसने किया सैफ अली खान पर हमला)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (saif ali khan) को चाकू मारकर उनपर अटैक किया गया है। उनपर 6 बार चाकू से हमला किया गया ।

आप सही सुन रहे है ।

दरहसल यह घटना देर रात 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है जब सैफ अली खान (saif ali khan) अपने बांद्रा वाले घर में थे । तब एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस जाता है और उनकी झरफ होती है और वह अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान पर

धारदार चक्कू से एक साथ 6 बार अटैक करता है जिसमें से 2 अटैक गंभीर बताए जा रहे हैं। उस अज्ञात व्यक्ति का मकसद चोरी का बताया जा रहा है जो चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा और पहले उसकी बहस उनकी सर्वेंट से हुई और जब saif ali khan उनके पास आए

तो चोर ने इस वारदात को अंजाम दे दिया ।

इस समय उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है । उन्हें दो जगह भारी चोट आई है। और उनकी स्पेन और हाथ काफी डैमेज हो गए है।

पर खतरे की कोई बात नहीं है ।

 

Exit mobile version